लॉकडाउन में मनचलों के बाज नहीं आने पर पुलिस हुई सख्त, लगवाई उठक-बैठक - Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
बारां जिले के अंता में लॉकडाउन के बावजूद बेवजह सड़कों पर घूमने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ऐसे युवकों को पकड़कर ऊठक-बैठक लगवाई. जिससे आगे से ऐसे युवकों को सबक मिल सके. द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना ने बताया कि कस्बे में लॉकडाउन के चलते आमजनों को घरों पर ही रहने को लेकर काफी समझाइश की जा चुकी है, इसके बावजूद कई युवक किसी न किसी तरह का बहाना बना कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे युवकों को पकड़कर उनसे उठक-बैठक लगवाई जा रही है. जिससे उन्हें सबक मिल सके.