जयपुर में 15 किलोमीटर लंबा आसमान में उड़ता टिड्डी दल देख किसान सहमें - लोग सहमें
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र में पिछले तीन दिन में तीसरी बार टिड्डी दल पेड़-पौधों की पत्तियां चट करता हुआ गुजरा. सुबह करीब 10 बजे सीकर जिले के करड गांव से जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र में प्रवेश किया. करीब 10 किलोमीटर लंबा और 4 किलोमीटर चौड़ा टिड्डी दल देखकर किसान डर गए.