डेढ़ साल की बच्ची नाले में कूदी, घटना CCTV में कैद...राहगीर ने बचाया - ETV Bharat rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा शहर के रायपुरा इलाके में खाली प्लॉट में भरे पानी में डेढ़ साल की बच्ची के डूबने का मामला सामने आया है, जिसको एक राहगीर ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. यह मासूम बालिका भव्या रायपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित श्री राधे विहार कॉलोनी में खेल रही थी.सड़क पर खेलती हुई सड़क के नजदीक प्लॉट में दलदल में चली गई, जहां पर वह करीब 1:30 मिनट से ज्यादा तक झटपटाती रही. आसपास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर जब उस पर पड़ी तो बालिका को इस पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इस मामले में बालिका के मामा नितेश पारेता ने प्लॉट मालिक के खिलाफ एक शिकायत भी उद्योग नगर थाना पुलिस को दी है.