पाली: मौसम सुहाना होते ही नाग-नागिन ने किया प्रेमालाप, लोग देखकर रह गए हैरान - rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
सुहाने मौसम में प्रकृति के साथ जमीन में निवास करने वाले सरी सर्प इन दिनों प्रणय वेदन में व्यस्त हैं. अक्सर फिल्मों में हम सभी ने नाग नागिन का नाच तो बहुत देखा है. लेकिन जब इसे हकीकत में आंखों के सामने होता है तो बड़ा ही चौकाने वाला और हैरतअंगेज करने वाला दृश्य होता है. ऐसा ही एक नजारा रात को गोपावास गांव में एक नाग-नागिन के जोड़े को नोहरे (बाड़े) में अठखेलियां करते देखा गया. यहां करीब 6-7 फीट लम्बे दो नाग-नागिन आपस में लिपटे हुए नोहरे में नाच रहे थे. जिसको देखने के लिए लोगों कि भीड़ लग गई.