'नववर्ष की शुरुआत दूध के साथ' कार्यक्रम आयोजित, नशे से दूर रहने की अपील... - Milk Given on the eve of New Year in Bassi
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्सी (जयपुर). उपखंड क्षेत्र बस्सी में शुक्रवार को 'नववर्ष की शुरुआत दूध के साथ' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने अपने हाथों से युवा, बुजुर्ग एवं अन्य उपस्थित लोगों को दूध के गिलास पिलाते हुए कहा कि नव वर्ष के मौके पर ही नहीं, अपितु हमेशा आप सभी को नशे से दूर रहना चाहिए. वहीं, पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने कहा कि नशा केवल स्वास्थ्य को ही नहीं बिगड़ता अपितु नशे के सेवन का आदि हो जाने से पूरा परिवार ही बिगड़ जाता है. नशा पूरे परिवार को रोड पर ला खड़ा करता है. इसलिए नशे से जितना बच सकें, उतना बचना चाहिए....