Makar Sankranti in Jaipur : दिनभर चला 'वो काटा' का शोर..शाम में हुई आतिशबाजी, Wish Lamp से जगमगाया आसमान - etv bharat rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर में मकर सक्रांति पर्व पर सूर्य की पहली किरण के साथ ही पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. दिनभर छतों से वो काटा का शोर गूंजा. डीजे पर फिल्मी गीतों की धुनों पर लोग जमकर थिरके और तिल गुड़ के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. शाम ढलने के साथ ही आसमान में दिवाली जैसा नजारा दिखा. देर शाम शहरवासियों ने विश लैंप जलाकर आसमान को जगमग कर दिया.