खतरे के निशान से ऊपर बह रही है खारी नदी - अजमेर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में आफत की बारिश भले ही थम गई हो. लेकिन क्षेत्र की नदियां सोमवार को भी उफान पर रही. दरअसल, क्षेत्र की खारी नदी का वेग मेहरुकलां और छोटी मेहरुं के बीच बने लाखों रुपए की पुलिया को अपने साथ बहाकर ले गया है. बीती रात खारी नदी में एकाएक पानी बढ़ गया. खारी नदी में बढ़े पानी से अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोगों की भीड़ देर रात को नदी के तट पर जमा हो गई.