प्राचीन चारभुजा मंदिर में अन्नकूट पर 144 व्यंजनों का भोग - पाली चारभुजा मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के आऊवा गांव में मुख्य बस्ती स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर पर जागरवाल परिवार ने 144 व्यंजनों का भोग लगाकर पूजा की. गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान चारभुजा नाथ के अन्नकूट के अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही. जागरवाल परिवार की ओर से कराए गए इस अन्नकूट आयोजन में भगवान चारभुजा नाथ की महाआरती भी की गई. इस मौके पर ग्रामीणों के साथ जागरवाल परिवार के समाज के लोग भी मौजूद रहे.