Video: वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत की सरजमीं पर रखा कदम...बोले अभिनंदन- 'देश लौटना सुखद' - सोशल मीडिया पर मूंछों की तारीफ
🎬 Watch Now: Feature Video
देश का शूरवीर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपने वतन, अपनी सरजमीं हिन्दुस्तान वापस लौट आया है. दुश्मन देश में करीब 60 घंटों से ज्यादा रहने वाले अभिनंदन के स्वागत में वाघा बॉर्डर पर बड़ी तादाद में हिन्दुस्तानी थे. पाकिस्तान में अपने पराक्रम और वीरता के चलते पूरे वर्ल्ड की सुर्खियां बने अभिनंदन. गौरतलब है कि जैश के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दुश्मन देश पाकिस्तान के विमानों ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की हिमाकत की थी. जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को नेस्तानाबूत कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था. जो शुक्रवार को रात 9 बजे वतन लौटें.