Ground report: अस्थाई बस स्टैंड और क्लस्टर व्यवस्था दूसरे राज्यों के अभ्य​र्थियों को पसंद आई

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 26, 2021, 9:30 AM IST

जयपुर: राजधानी में रीट परीक्षा (Reet Exam In Jaipur) के मद्देनजर ट्रांसपोर्टेशन की विशेष व्यवस्था की गई. शहर में पांच अस्थाई बस स्टैंड (Temporary Bus Stand) बनाए गए हैं. आगरा रोड (Agra Road), दिल्ली रोड (Delhi Road), अजमेर रोड (Ajmer Road), टोंक रोड (Tonk Road) और सीकर रोड (Sikar Road) पर ये स्टैंड बनाए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर (Jaipur) शहर को 24 क्लस्टर में बांटते हुए यहां भी बस स्टैंड (Bus Stand) बनाए गए है. जहां से लगातार शटल सर्विसेज (Shuttle Services) की सुविधा जारी है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) सूरज पोल मंडी के बाहर दिल्ली रोड पर बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड का जायजा लेने पहुंचा. जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों, यूपी (UP), एमपी (MP) और दूसरे राज्यों से आए अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए लगातार रोडवेज की बसों (Roadways Buses) की आवाजाही बनी रही. रात 10 बजे से शुरू हुई इस सेवा के तहत सुबह करीब 5:30 बजे तक इस अस्थाई बस स्टैंड से 42 बसों से तकरीबन 15 हजार छात्रों को क्लस्टर बस स्टैंड तक पहुंचाया गया. यहां मेडिकल टीम (Medical Team), एम्बुलेंस (Ambulance), निगम की हेल्प डेस्क (Help Desk), परिवहन विभाग और पीएचईडी (PHED) की ओर से पानी की व्यवस्था की गई है. कई अभ्य​र्थी ऐसे भी हैं जो एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे. उनके रूकने के लिए अस्थाई रैन बसेरा (Night Shelters) भी बनाया गया है

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.