लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे निहालचंद मेघवाल, राहुल गांधी को भी घेरा... - nihal chand in lok sabha
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली. राजस्थान के गंगानगर से भाजपा सांसद श्री निहालचंद मेघवाल ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने शानदार काम किया है. वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान सांसद निहालचंद ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने देश की मजबूत बुनियाद के लिए बजट रखा है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पटल पर भारत को प्रमुख स्थान दिलाने का काम किया है, ये कोई छोटी बात नहीं है. आत्मनिर्भर भारत के लिए मोदी सरकार ने अहम पहल की है. देश के सर्वांगिण विकास के लिए इस बजट को प्रस्तुत किया गया है. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. श्री निहालचंद मेघवाल ने कहा कि मंडी और किसानों पर कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. मेघवाल ने 2018 के राहुल गांधी के राजस्थान में किए उस वादे को भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने किसान कर्जमाफी की बात कही थी और पूछा कि उन वादों क्या हुआ. श्रीगंगानगर के किसानों को राहुल गांधी क्या जवाब देंगे और फिर वहां सभा करने जा रहे हैं.