उदयपुर में होलिका दहन देखने पहुंचे सैलानी, विदेशी पर्यटक हुए सम्मानित - परंपरा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2752427-288-02030bff-98b3-4dcd-8a2b-605b69acdabb.jpg)
पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ उदयपुर के जगदीश चौक में होलिका दहन हुआ. होलिका दहन कार्यक्रम को देखने हजारों देशी-विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचे. होलिका दहन से पहले जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वहीं विदेशी मेहमानों को भी सम्मानित किया गया.