बाड़मेर के रामदेरीया अवतार धाम पर लगा विशाल मेला... - शिव उपखंड में मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर के शिव उपखंड में रामदेरीया अवतार धाम में रविवार को विशाल मेला लगा. जहां मंदिर ट्रस्ट के लोंगों और भक्तों की मौजूदगी में भगवान को पचरंगी नेजा चढ़ा कर मंगल आरती के साथ मेले की विधिवत रूप से शुरूआत हुई.