कोटा में दशहरा मेला महोत्सव, कवि सम्मेलन में 25 कवियों ने किया काव्य पाठ - Atal Kavi Sammelan Kota
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा दशहरा मेले में सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन से हुई. इसमें कवियों ने कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने, कश्मीर आजादी व पाकिस्तान के बारे में खुलकर कविताएं पढ़ी तो कुछ कवियों ने हास्य रस की कविताएं सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया. मथुरा के मनवीर मधुर का कविताओं को छंदों के साथ किया गया संचालन काफी सराहनीय रहा. कवि सम्मेलन में 25 कवियों को आमंत्रित किया गया था.