उदयपुर में खुले टैंक में गिरा सांड, रेस्क्यू कर निकाला बाहर - Bull rescue
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर के सवीना खेड़ा इलाके में शनिवार को टैंक में एक सांड गिर गया. इसके बाद बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा हो गए. जिसके 2 घंटे बाद एनिमल रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची. जिसने सांड को टैंक से निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब घंटों तक बात नहीं बनी तो रेस्क्यू टीम ने क्रेन की सहायता से सांड को बाहर निकाला. इस दौरान करीब 2 घंटे तक सांड खुले पड़े टैंक के जद्दोजहद करता रहा. रेस्क्यू पूरा होने के बाद मौके पर मौजूद एनिमल एड की टीम ने सांड का प्राथमिक उपचार किया.
Last Updated : Jun 23, 2019, 12:15 AM IST