जयपुर: राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव होने से हवाई यात्रा भी प्रभावित हो रही है. खराब मौसम के चलते जयपुर से उदयपुर गई फ्लाइट वापस यात्रियों को लेकर जयपुर लौट गई. शुक्रवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट जयपुर से करीब 70 यात्रियों को लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुई थी. खराब मौसम होने की वजह से फ्लाइट काफी देर तक हवा में चक्कर लगाती रही और यात्री परेशान हो गए. इसके बाद उदयपुर में लैंडिंग नहीं होने पर वापस फ्लाइट जयपुर आ गई.
जयपुर के एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा ने बताया कि खराब मौसम के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत प्रदेश भर के सभी एयरपोर्ट पर फ्लाइटोंं का संचालन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7465 यात्रियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी.
पढ़ें: राजस्थान में मावठ की पहली बरसात, फसलों को फायदा, लेकिन ओलावृष्टि की चिंता
फ्लाइट में करीब 70 यात्री थे. फ्लाइट को 7:55 बजे उदयपुर में लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते फ्लाइट की वहां लैंडिंग नहीं हो पाई. करीब 1 घंटे तक फ्लाइट उदयपुर के आसमान में ही रही. फ्लाइट में बैठे यात्री भी काफी परेशान होते रहे. लैंडिंग नहीं होने के कारण फ्लाइट वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लौटी. करीब 9:15 बजे फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. फ्लाइट में कुछ विदेशी यात्री भी उदयपुर जा रहे थे. खराब मौसम की वजह से जयपुर से उदयपुर जा रहे सभी यात्री वापस जयपुर लौट गए. इसके अलावा भी कई फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ है. कुछ फ्लाइटें लेट भी हुई है. एयरपोर्ट ऑफिसर ने कहा कि फ्लाइट लैंडिंग में परेशानी हो रही है. यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.