अलवर में कवि सम्मलेन के आयोजन की कुछ झलकियां... - अग्रवाल समाज का अग्रसन महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर में अग्रवाल समाज ने अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया है. यह महोत्सव 5 दिन तक चलेगा. तीसरे दिन एक निजी मैरिज होम में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें देश के नामी कवियों ने शिरकत की. वहीं कार्यक्रम को देखने के लिए शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान हास्य कवि शंभू शिखर की रचना 'तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेंगे नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेंगे, जब तक नहीं आते 15 लाख खाते में तब तक तुम्हें मोदी जी हम जीताते रहेंगे' जैसे कई कविताओं का पाठ किया गया. वहीं अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अमित गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.