अजमेर में एबीवीपी छात्रों का हंगामा, पुलिस ने छात्रों पर भांजी लाठियां..कई छात्रों को लिया हिरासत में - अजमेर में एबीवीपी छात्रों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को एबीवीपी छात्रों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना भी दिया. इसे बाद आक्रोशित छात्रों ने धक्का-मुक्की कर प्राचार्य कक्ष में घुसने की कोशिश. सूचना पर मौके पर पहुंची क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बेकाबू होते एबीवीपी छात्रों पर लाठीचार्ज किया. वहीं पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने, गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था सुधारने, कॉलेज परिसर में स्थित खेल के मैदान को दुरुस्त करवाने सहित 6 सूत्री मांगों पर अड़ा है.