उम्र 100 पार, बनाने आईं वृद्धा बिदामी देवी सरकार..देखें वीडियो - 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश की12 लोकसभा सीटों पर मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए...इस दौरान जहां एक ओर युवाओं में काफी ज्यादा जोश नजर आ रहा था. तो वहीं बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष भी इस जोश को दोगुना करते हुए दिखाई दिए. एक एक वोट की कीमत क्या होती है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नागौर जिले के गोगलाव गांव के रहने वाली 100 वर्षीय बिदामी देवी सेवग वोट देने के लिए राजकीय स्कूल के पोलिंग पहुंची. लाठी के सहारे मतदान केंद्र पहुंची 100 वर्षीय बुजुर्ग बिदामी देवी के जोश को देख कर वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारी और अन्य कर्मचारी हैरान रह गए. बुजुर्ग ने मनमर्जी के मुताबिक अपने बेटे प्रेमचंद से मतदान करने की इच्छा जताई.