पुलिस चौकी पर अनूठी होली, यहां रंग खेलने के साथ होती है रोजनामचे की पूजा...देखें Video - chittorgarh latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में धरती पर होली के कई रंग देखने को मिलते हैं. चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से होली की वर्षों पुरानी प्रथा आज भी चली आ रही है. पुलिस महकमे में रोजनामचे का बड़ा महत्व है. खास ये है कि भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाली पुलिस चौकी कन्नौज के रोजनामचे का होली के साथ बड़ा कनेक्शन है. यहां रंगतेरस पर होली खेलने के साथ ही रोजनामचे की पूजा की जाती है. आजादी से पहले टोंक रियासत का आखिरी गांव कन्नौज था जहां रंगतेरस पर होली खेलने के साथ ही पुलिस चौकी में ग्रामीण रोजनामचे की पूजा करते थे. यह परम्परा आज भी कायम है. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST