Viral Video : वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करते दिखे थाना प्रभारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. यातायात नियमों की पालना के नाम पर चेकिंग के दौरान कथित वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आकोला थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को एक आदेश जारी कर यह कार्रवाई की. दरअसल, थाना प्रभारी गोकुल डांगी की ओर से आकोला क्षेत्र में रविवार को आकोला के जवाहर नगर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था, जिसमें वे खुद भी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ लोगों के चालान काटने की बजाए थाना प्रभारी कम पैसे में खुलेआम तोड़ बट्टा करने लगे. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद फिलहाल सब इंस्पेक्टर गोकुल डांगी को हटाते हुए पुलिस लाइन में उपस्थिति देने को कहा गया. मामले की विभागीय स्तर पर भी जांच करवाई जाएगी. बता दें कि गोकुल डांगी साडास थाना प्रभारी रह चुके हैं और वहां से उन्हें कोतवाली चित्तौड़गढ़ लगाया गया था.