Fire in Jodhpur: देर रात धधका कबाड़, कई वाहन जलकर खाक...देखें वीडियो - कबाड़ में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कमला नगर के पास एक कबाड़ में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई (Major Fire in Jodhpur). गाड़ियों का कबाड़ होने से कई ज्वलनशील वस्तुएं वहां थीं. इसके चलते आग तेजी से फैली और वहां रखे कई पुराने वाहन देखते देखते जलकर खाक हो गए. रात करीब 11:15 बजे लगी आग ने कुछ समय में ही विकराल रूप ले लिया (Jodhpur Scrap warehouse). जिसके चलते 10 से ज्यादा दमकलों ने फेरे किए. फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग के दौरान बिजली की लाइन जलने से कई बार बीच में छोटे-छोटे धमाके भी होते रहे. कबाड़ संचालक के मुताबिक पटाखों की वजह से ही आग धधकी. वहीं पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बताया ये भी जा रहा है कि कबाड़ की जगह के मालिक और संचालक के बीच विवाद भी चल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST