कोल्ड ड्रिंक सप्लायर के कनपटी पर कट्टा लगाकर लूट, मारपीट भी की...देखें वीडियो - कोल्ड ड्रिंक सप्लायर के कनपटी पर कट्टा लगाकर लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
भरतपुर के कामां के गोपालगढ़ थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कोल्डड्रिंक व्यापारी के (Cold Drink supplier assaulted in Bharatpur) कनपटी पर कट्टा लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. कोल्डड्रिंक का डीलर अपने दो नौकर के साथ व्यापारियों को कोल्डड्रिंक सप्लाई करने के लिए गया था. इतने में पीछे से करीब 6 बदमाश आए और कोल्डड्रिंक सप्लायर और उसके नौकरों से मारपीट करने लगे. इसमें से एक बदमाश ने डीलर की कनपटी पर कट्टा लगाकर उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए निकाल लिए. यह पूरी घटना मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर ली. कोल्डड्रिंक डीलर विपिन ने बताया कि उसकी पहाड़ी में कोल्डड्रिंक की एजेंसी है. वह पहाड़ी के आसपास इलाकों में कोल्डड्रिंक सप्लाई करता है. शुक्रवार को पथराली गांव में कोल्डड्रिंक सप्लाई करने गया था. इस दौरान बदमाशों ने मारपीट करते हुए कनपटी पर कट्टा लगाकर 10 हजार रुपए निकाल लिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST