धौलपुर कोर्ट में वकीलों का हंगामा, पॉक्सो मजिस्ट्रेट एवं बाबू को हटाने की मांग - Dholpur Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर कोर्ट परिसर में गुरुवार को अभिभाषक संघ के नेतृत्व में वकीलों ने कोर्ट के मजिस्ट्रेट एवं बाबू के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. वकीलों द्वारा पॉक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के तबादले के साथ बाबू के निलंबन की मांग की जा रही थी. कोर्ट के बाबू ने 10 अप्रैल को 3 वकीलों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को 3 वकीलों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था, जिस मामले में बाबू ने वकीलों पर कोर्ट में धमकी देने के आरोप लगाए थे. थाने में मामला दर्ज होने से नाराज वकीलों की शिकायत पर अभिभाषक संघ ने गुरुवार सुबह पॉक्सो कोर्ट के कार्य का बहिष्कार करते हुए बैठक की. बैठक के बाद मजिस्ट्रेट और बाबू के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला गया.