Rajasthan Politics : केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का शाले मोहम्मद पर आरोप- जेजेएम के लिए राशि का नहीं हुआ पूरा उपयोग - जल जीवन मिशन
🎬 Watch Now: Feature Video
पोकरण (जैसलमेर). केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरुवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान फलसूंड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पोकरण विधायक और कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर जल जीवन मिशन में आवंटित राशि का पूरा और समय पर उपयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान विकास के मामले में नीचे से दूसरे नंबर पर है, जिसके लिए कांग्रेस दोषी है. पोकरण में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने फलसूंड, राजमथाई, भैंसड़ा और सांकड़ा गांवों में आयोजित लाभार्थी सम्मेलनों और जनसभाओं को संबोधित किया. केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जगह-जगह हो रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत इन सभाओं का आयोजन किया गया. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने का आह्वान किया.