जोधपुर में रविंद्र उपाध्याय ने जमाया रंग,'हरियाला बन्ना' पर झूमे श्रोता - Jodhpur Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित सुरबहार कार्यक्रम के अंतिम दिन पार्श्वगायन के क्षेत्र में यूथ आइकन के रूप में पहचान बनाने वाले गायक रविंद्र उपाध्याय ने जोरदार रंग जमाया. अकादमी के मंच पर एक से बढ़कर एक यादगार प्रस्तुतियां दी. वी चैनल सुपर सिंगर का खिताब जीत चुके उपाध्याय हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. उनके मारवाड़ी गाना हरियाला बन्ना पर दर्शक झूमने को मजबूर हुए. जाने-माने गायक सुखविंदर को अपना आइडल मानने वाले रविंद्र ने जगजीत, बप्पी दा, लता जी , मोहम्मद रफी, किशोर दा के प्रसिद्ध फिल्मी गीतों के साथ शाम का समां बांध दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST