उदयपुर में धूमधाम से किया गया साल 2024 का वेलकम - उदयपुर में न्यू ईयर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 1, 2024, 6:58 AM IST
उदयपुर. साल 2024 के वेलकम के लिए प्रदेश भर में जश्न चरम पर है. झीलों की नगरी उदयपुर में भी देश-दुनिया से पहुंचे पर्यटक नए साल के स्वागत पर युवा डीजे पर थिरकते दिखे. हर तरफ म्यूजिक और रंग बिरंगी लाइट के बीच काफी मस्ती भरा माहौल नजर आया. हर शख्स अपने खास अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करता दिखा. उदयपुर वासियों ने बांहें फैलाकर नए साल का जोरदार स्वागत किया. आधी रात को शहर का नजारा कुछ ऐसा था मानो पूरा शहर एक साथ कोई पर्व मना रहा हो. शहर के नामी होटल्स, क्लब्स व रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर के लिए खास सजावट की गई. देर रात तक डीजे की बिट्स पर लोग डांस करते दिखाई दिए. सूरज ढलने से शुरू हुआ जश्न देर रात तक जारी रहा.