Stone Pelting On Train : राजस्थान में फिर ट्रेन पर हुआ पथराव, एक बोगी का फूटा कांच, बाल-बाल बचे यात्री - Stone Pelting On Train
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 11:01 AM IST
डूंगरपुर. जयपुर से असारवा जा रही जयपुर-असावरा सुपरफास्ट ट्रेन पर डूंगरपुर के बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास पथराव की घटना सामने आई है. इस पथराव में एक बोगी का कांच फूट गया, जिससे बोगी में बैठे यात्री डर गए. हालांकि, गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई. वहीं, कुछ समय के ठहराव के बाद ट्रेन वापस असारवा के लिए रवाना हो गई. दरअसल, जयपुर से असारवा (अहमदाबाद) जाने वाली जयपुर-असावरा सुपरफास्ट रविवार सुबह करीब 5 बजे डूंगरपुर स्टेशन पहुंची, जहां से सवारी लेने के बाद ट्रेन असारवा के लिए रवाना हो गई. इसी बीच जैसे ट्रेन बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बलवाड़ा रेलवे फाटक से भुवनेश्वर पहाड़ी की ओर बढ़ रही, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन पर अचानक पथराव कर दिया. इस दौरान पत्थर ट्रेन की कई बोगियों पर लगे, लेकिन पीछे की ओर की एक बोगी का कांच फूट गया. इससे उस बोगी में बैठे यात्री सहम गए. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. इधर, बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल और डूंगरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर राकेश पंड्या ने घटना को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी होने से इनकार किया है.