अलवर: कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को एक युवक के साथ 46 हजार रुपए की ठगी हो गई. पीड़ित युवक ट्रैक्टर की किस्त के लिए बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आया ही था कि वहां खड़े बदमाशों ने कुछ ही समय में पैसे दोगुना होने की बात कही. इससे लालच में आए युवक ने उन्हें अपने पैसे दे दिए. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति को कागज की खाली पोटली दी और फरार हो गए.
कोतवाली थाना के एएसआई रघुवीर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को युवक सूबे सिंह अपने ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए बैंक से पैसे निकालने पहुंचा, बैंक में पीड़ित को तीन व्यक्ति मिले, जिन्होंने पहले पीड़ित से उसके बारे में जानकारी ली. इसके बाद अज्ञात लोगों ने कुछ ही समय में पैसे दोगुना होने की बात कही. इस पर पीड़ित युवक उनकी बातों में आ गया और बैंक से निकाले हुए 46 हजार उसने बैंक से बाहर आकर तीनों युवकों को दे दिए.
पढ़ें: धन दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी, 3 साइबर ठग सीकर से गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक कुछ समय बाद वापस घूम कर आए और पीड़ित व्यक्ति को एक पोटली दी और दूर जाकर उसे चेक करने को कहा. इस पर पीड़ित व्यक्ति दूर गया और उसने पोटली खोली, जिसमें कागज भरे हुए थे. पीड़ित युवक के एडवोकेट हितेंद्र ने बताया कि तीनों ही बदमाशों ने हाजीपुर निवासी पीड़ित व्यक्ति को अपने झांसे में इस तरह लिया कि वह भूल गया कि पीड़ित अज्ञात व्यक्तियों को नहीं जानता. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति अलवर शहर के पास ही हाजीपुर ददीकर गांव का निवासी है, जो कि अलवर शहर में गार्ड की नौकरी करता है. इस संबंध में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है. कोतवाली थाना के एएसआई रघुवीर ने बताया कि थाने पर पीड़ित की ओर से प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसके बाद मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी.