Sriganganagar Shivers: गलन भरी ठंड से लोग परेशान, दिन में छाया अंधेरा - Sriganganagar Weather
🎬 Watch Now: Feature Video
सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी का टार्चर कम होता नहीं दिखाई दे रहा है (Sriganganagar Shivers). इलाके में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले 4 दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं ऐसे में सर्दी के कारण आमजन का हाल बेहाल हो रहा है. उधर जिला कलेक्टर ने अत्यधिक सर्दी को देखते हुए 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. पिछले एक हफ्ते से रात्रि का तापमान लगातार 3 डिग्री से नीचे का रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं दिन का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे का बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस बीच मौसम विभाग ने पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है. कृषि विभाग ने भी किसानों को पाले की चेतावनी को देखते हुए बचाव कार्य करने की सलाह दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST