सिरोही में कड़ाके की ठंड जारी, माउंट आबू में तापमान पहुंचा 1 डिग्री के पास - माउंट आबू में तापमान
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 10, 2023, 11:17 AM IST
राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है. सिरोही जिले में भी सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ठिठुरन का दौर जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान में एक डिग्री का उछाल हुआ है और रविवार का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया जो शुक्रवार और शनिवार को 0 डिग्री था. माउंट आबू में सर्द हवाओं से लोगों की धुजनी छूट गई है. लोग सर्दी भगाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, वीकेंड पर माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का मजा ले रहे हैं. गर्म कपड़ों से लदे पर्यटक गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में ओस की बूंदें जमीं पाई गईं. सर्दी के प्रकोप के चलते स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है.