Abu Road Railway Station : RPF महिला कांस्टेबल का कमाल, कुछ यूं बचाई यात्री की जान - आरपीएफ महिला कांस्टेबल की सतर्कता
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ महिला कांस्टेबल की सतर्कता से बच्चे और यात्री की जान बच गई. आरपीएफ थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन नंबर 11089 पुणे एक्सप्रेस पुणे जाने के लिए रवाना हुई. इस दौरान एक यात्री और उसका बच्चा चलती ट्रेन में चढ़ने लगे. ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री पुणे निवासी जवानाराम देवासी पैर फिसलने से नीचे गिर गया.
इसी दौरान ड्यूटी पार तैनात महिला कांस्टेबल मनीषा शर्मा ने साहस और सतर्कता दिखाते हुए भाग कर मौके पर पहुंचीं और जवाराम देवासी और उसके बच्चे को ट्रेन से खींचकर बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय रहते महिला कांस्टेबल मनीषा शर्मा मौके पर पहुंचीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें महिला कांस्टेबल यात्री को बचाते हुए नजर आ रही हैं.
पढे़ं : दिल थाम के देखिए : रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन से गिर रहे यात्री की बचाई जान
उर्स मेले के लचते आरपीएफ की ओर से बरती जा रही सतर्कता : अजमेर में उर्स मेले के चलते इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में यात्रियों की भारी आवाजाही को देखते हुए आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर गश्त बढ़ा दी है और ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरत रही है.
पढ़ें : चलती ट्रेन में चढ़ रहा था युवक, तभी फिसला पैर...RPF जवान ने बचाया
पहले भी सामने आई थी ऐसी घटना : सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहले भी ऐसा वाकया सामने आ चुका है, जब चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने यात्री को भागकर बचाया था. आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सुबह में प्लेटफार्म एक से रवाना हुई थी. इसी दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसका पैर फिसल गया और गिर गया. स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल श्रवण कुमार भागकर मौके पर पंहुचे और यात्री को बचाया था.