Hindu New Year : नव संवत्सर के मौके पर निकाली गई भगवा रैली, देखें वीडियो - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा. जिले में नव संवत्सर के मौके पर बुधवार को हिंदू संगठन की ओर से शहर में विशाल भगवा रैली निकाली गई. इसकी शुरुआत भीलवाड़ा नगर परिषद के पास से हुई. हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंस राम जी महाराज सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भगवा रैली की शुरुआत हुई. रैली में सभी महिला-पुरुष सिर पर केसरिया पगड़ी बांधे हुए थे. रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया गया. यह रैली भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा होते हुए वापस नगर परिषद परिसर पहुंची. भगवा रैली को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर शहर में जगह-जगह भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया. रैली के साथ में काफी संख्या में पुलिस के जवान भी चल रहे थे.