Panther movement in Mount Abu : शहर की घनी आबादी में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2023, 11:25 AM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू क्षेत्र में शुक्रवार रात को पैंथर के मूवमेंट से दहशत फैल गई. बताया गया कि पैंथर को ग्लोबल अस्पताल से लगे रोज कॉटेज के पास देखा गया, जो कुछ समय बाद दीवार फांदकर कॉटेज परिसर में घुस गया. इस दौरान वो करीब पांच मिनट तक वहीं घूमता रहा. उसके बाद बाहर निकला और सीधे जंगल की ओर चला गया. वहीं, पैंथर के मूवमेंट का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इधर, पैंथर के मूवमेंट की सूचना के बाद डीएफओ विजयपाल सिंह ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जोन हैं. ऐसे में जंगल से अक्सर रात के दौरान वन्यजीव शहर में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है, जिससे जान पड़ता है कि पैंथर इलाके में आया था और वापस जंगल की ओर चला गया. हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी क्षेत्र में वन्यजीवों का मूवमेंट होता रहा है, लेकिन इन सब के बीच स्थानीय बाशिंदे खौफजदा हैं और वो रात के दौरान अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.