Om Birla in Pokhran : लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे रामदेवरा, बाबा की समाधि का किया दर्शन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 5:32 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को पोकरण के रामदेवरा पहुंचे. रामदेवरा पहुंचने पर हेलीपैड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. वह उनके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए. इस अवसर पर उन्होंने अपने साथ लाए मखमली चादर, काजू, बादाम, अखरोट मिश्री पतासा का प्रसाद चढ़ाया. समाधि समिति के मुख्य पुजारी अरुण छंगाणी द्वारा उन्हें विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई. वैदिक मंत्रोचार के साथ में करीब 15 मिनट तक समाधि स्थल परिसर में रुके व पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश में खुशहाली को लेकर सभी लोगों के बीच आपसी प्रेम बना रहे, इस कामना को लेकर पूजा-अर्चना की. लोकसभा अध्यक्ष का पहली बार रामदेवरा पहुंचे थे. इस दौरान मार्मिक मुलाकात देखने को भी मिली. बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में झाड़ू-पोंछा व सफाई का काम करने वाले राजू (70) ने ओम बिरला को देखा तो समाधि समिति पदाधिकारी को अवगत करवाया कि वर्ष 1972 में मैं उनके साथ कक्षा 6, 7 व 8 में नियमित रूप से कोटा में एक साथ पढ़ाई की थी. समय व परिस्थितियों के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर पाया, लेकिन उनके साथ पढ़े गए पल मुझे आज भी याद हैं. आर्थिक रूप से कमजोर व शारीरिक रूप से असक्षम होने के कारण कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है. वह कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से भी जूझ रहा है. रामदेवरा प्रवास के दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से व्यक्तिगत मुलाकात की वह गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगा. उन्होंने पुराने दिनों को याद किया. इस पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि वह कई प्रकार की बीमारी से ग्रस्त हैं. ऐसे में उसका किसी अच्छे स्थान से इलाज करवाया जाए व उसके लिए 2 समय के भोजन की व्यवस्था की जाए. ऐसे में उन्होंने अपने बचपन के साथी को आश्वस्त किया कि उसका इलाज उनके द्वारा करवाया जाएगा व उसे हर तरह की सहायता भी दी जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.