मरूभूमि में धौलपुर पर पड़ी साल 2023 की पहली किरण, देखें Video - नया साल मुबारक हो
🎬 Watch Now: Feature Video
नए साल 2023 का सूर्योदय रविवार सुबह धौलपुर जिले की सरजमीं से शुरू (new year celebration in dholpur ) हुआ . सुबह 7:16 पर सूर्य भगवान की लालिमा घने कोहरे के बीच दिखाई दी. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले की अपेक्षा लगभग 35 मिनट का डिफरेंस रहता है. हालांकि, सुबह से ही कड़ाके की सर्दी के बीच घना कोहरा छाया हुआ रहा. उत्तर प्रदेश का आगरा, मथुरा और मध्य प्रदेश का मुरैना और सबलगढ़ जिले की सीमाएं लगी हुई है. धौलपुर जिले की संस्कृति मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मिली जुली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST