डीडवाना जिले की घोषणा पर विधायक को हाथी पर बिठाकर किया स्वागत...देखें वीडियो - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
डीडवाना को जिला बनाने की घोषणा के बाद शनिवार को डीडवाना विधायक चेतन डूडी हेलीकॉप्टर से डीडवाना पहुंचे. पावटा से डीडवाना तक जगह-जगह समर्थकों ने विधायक का स्वागत किया. गाड़ियों के काफिले के साथ रैली निकाली गई, जिसपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. चुंगी चौकी पर विधायक को हाथी पर बिठाकर शहर के मुख्य मार्गों से जुलुस निकाला गया. विधायक चेतन डूडी ने कहा कि डीडवाना को जिला बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से हो रही थी. इसे सीएम अशोक गहलोत ने अमलीजामा पहनाकर आमजन की भावनाओं की कदर की है. डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस कि सरकार लोगों की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से हर बार केवल डीडवाना को जिला बनाने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया.