बदमाशों ने ऑयल फैक्ट्री में की तोड़फोड़, मुनीम के साथ मारपीट कर छीन लिए 1.5 लाख रुपए - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू. बुहाना थाना क्षेत्र के भीर्र गांव में लगी मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज पर कुछ युवकों ने गुरुवार देर रात को जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपियों ने मुनीम के साथ भी मारपीट की और डेढ़ लाख रुपए छीन लिए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. खामपुर थाना नारनौल निवासी रमेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने बताया कि पिछले पांच-छह माह से भीर्र गांव में मारुति बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज में मुनीम का काम कर रहा है. 15 जून की रात करीब 10 बजे वह ऑफिस में बैठा हुआ था. इस दौरान एक काले रंग की कैम्पर गाड़ी आई, जिसमें 5-6 युवक सवार थे. उन्होंने लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद आरोपी जाते समय ऑफिस के गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए निकाल कर ले गए. बुहाना सीआई महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीम में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.