Cold Wind in Mount Abu : लगातार दूसरे दिन भी पारा जमाव बिंदू के नीचे, सर्द हवा से ठिठुरे लोग - Cold Wind In Mount abu
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-12-2023/640-480-20293707-thumbnail-16x9-jpppp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Dec 18, 2023, 9:44 AM IST
सिरोही. हिल स्टेशन माउंट आबू में दूसरे दिन भी तापमान माइनस एक डिग्री रहा. कड़ाके की सर्दी से लोगों की दिनचर्या पूरे दिन भर अस्त-व्यस्त रही. ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा. पारे में गिरावट के बाद घरों व होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत पर और मैदानी इलाकों में घास पर बर्फ जमी पाई गई. लोग देर तक घरों में दुबके देखे गए. अलाव के सहारे लोग सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए. अलसुबह मौसम का लुत्फ उठाने के लिए होटलों से निकल रहे पर्यटक चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते दिखे.