झुंझुनू में 51 वीरांगनाओं का सम्मान, UP के उपमुख्यमंत्री बोले- ऐसा मौका सौभाग्य से मिलता है
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू के जांगिड़ मंगल भवन में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आतिथ्य में वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में कारगिल विजय में शहीद हुए 51 जवानों के वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं शहीदों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज हमारा देश सैनिकों के कारण ही सुरक्षित है. यदि देश के बॉर्डर पर सैनिक अपना साहस नहीं दिखा पाते तो कई देश जो कि भारत पर घात लगाए बैठे हैं, वह कभी भी हमें नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं, तथा इन वीरांगनाओं को आश्वासन देते हैं कि सरकार आपके साथ है. पूरा देश आपके सम्मान में खड़ा है. सम्मान पाकर शहीद वीरांगनाएं भी काफी भावुक दिखीं. मौर्य ने कहा कि वीरांगनाओं को सम्मानित कर ने का सौभाग्य मिला है, मैं अपने आपको धन्य महसूस करता हूं.