पुलिसकर्मी ने कुछ इस तरह बचाई परिंदे की जान, हर कोई कर रहा तारीफ, देखें शानदार वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के एक पुलिस कांस्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है. पुलिसकर्मी ने एक परिंदे की जान कुछ इस तरह बचाई है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. बता दें कि मकर सक्रांति पर राजधानी जयपुर में जोरदार पतंगबाजी होती है और इन दिनों परवान पर चल रही है. पतंगबाजी बेजुबान पक्षियों के लिए जान का खतरा भी बनी हुई है. पतंग की डोर से कटकर पक्षी घायल हो रहे हैं. राजधानी जयपुर में गवर्नमेंट हॉस्टल के पास एक बेजुबान परिंदा पतंग की डोर में फंस गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल प्रेम सिंह ने पक्षी को तड़पता हुआ देखा और भावुक हो गए. पक्षी सड़क से काफी ऊंचाई पर फंसा हुआ था. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बस को रुकवाकर और बस के ऊपर चढ़कर (Police Constable Saved Pigeon Live) पक्षी को मांझे से मुक्त किया. थोड़ी देर बाद पक्षी आसमान में उड़ गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रेम सिंह के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं. अगर ज्यादा देर तक पक्षी तड़पता रहता तो मर जाता. जिस मांझे से पक्षी फंसकर लटक रहा था, वह बिजली के तारों से भी लिपटा हुआ था. वहीं, राजस्थान पुलिस मुख्यालय के गेट पर भी इसी तरह एक पक्षी के घायल होने का मामला सामने आया है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय के गेट पर मांझे में फंसकर एक पक्षी घायल हो गया, जहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुनील कुमार ने पक्षी की जान बचाई.