IPL-2023 : गुलाबी हुई राजधानी जयपुर, दर्शकों में रोमांच भरपूर..देखें वीडियो - Thrill in the audience
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान की राजधानी जयपुर बुधवार को अपने नाम के अनुरूप गुलाबी नजर आ रही थी. वह इसलिए कि यहां के प्रतिष्ठित सवाईमान सिंह (SMS) स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच IPL-2023 का बड़ा मुकाबला हो रहा है. यह मुकाबला इसलिए भी खास है, क्योंकि यह दोनों टीमें अंक तालिका में क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. इसके अलावा आईपीएल मुकाबलों की यहां चार साल बाद वापसी हो रही है. समय से पहले क्या बच्चे, क्या युवा या फिर महिलाएं भी इस मैच के लिए रोमांच से भरी हुईं स्टेडियम के बाहर कतार लगाए हुईं थीं. बड़ी संख्या में राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक सिर पर गुलाबी साफा और गालों पर RR का लोगो और भारत के झंडे का टैटू बनवाकर मैच का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचें हैं.