शोभायात्रा में हवा में उड़ते हुए हनुमान जी ने दिए दर्शन, राम दरबार रहा आकर्षण का केंद्र - Hanuman Janmotsav
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. राजधानी जयपुर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सांगानेरी गेट से चांदपोल हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर पवनपुत्र ने हवा में भक्तों को दर्शन दिए. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. सांगानेरी गेट से जोहरी बाजार होते हुए बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार होते हुए चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई. समिति अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल के अनुसार गुरुवार शाम को हनुमंत शोभयात्रा समिति की ओर से 37 वीं शोभायात्रा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से रवाना हुई. इससे पहले सभी झांकियां रामलीला मैदान में पहुंची. यहां संत महंतों ने आरती कर शोभायात्रा को रवाना किया.
यात्रा में 12 फीट के हनुमान जी राम भजन करते हुए उड़ते नजर आए. पहली बार स्वर्ण रथ में बाएं हाथ से आर्शीवाद देते हुए हनुमान जी का विग्रह खास रहा. बंगाल के कारीगरों की ओर से खास इलेक्ट्रॉनिक झांकियां तैयार की गई. इसमें गरुड़ पर भगवान गणेश, राम लक्ष्मण को हाथ में लेकर उड़ते हुए नजर आए. संपूर्ण राम दरबार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. जगह-जगह व्यापार मंडल, समाजों की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया.