उदयपुर के सिटी पैलेस में हुआ होलिका दहन - झीलों की नगरी उदयपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार को धूमधाम से होलिका दहन महोत्सव मनाया गया. इस दौरान सिटी पैलेस में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने परंपरानुसार पैलेस के माणक चौक में होलिका दहन कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधि-विधान से होलिका दहन की परंपराओं का निर्वहन किया. हालांकि इस बार सिटी पैलेस में होलिका दहन महोत्सव सादगी के साथ मनाया गया, क्योंकि हाल ही में पूर्व राजपरिवार के धर्म गुरु तृतीय गृहाधीश कांकरोली के गोस्वामी व्रजेश कुमार महाराज का देवलोक गमन हुआ है. वहीं, डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि उनकी सपरिवार धर्मगुरु गोस्वामी महाराज के प्रति अथाह श्रद्धा आस्था है. इसलिए होलिका दहन महोत्सव की इस बार सिर्फ परंपराएं अदा की गईं. बता दें, हर साल माणक चौक में होने वाले इस शाही होलिका महोत्सव को देखने के लिए देश-दुनिया के पर्यटक आते हैं. महोत्सव में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाती हैं. इधर, उदयपुर के बोहरा गणेश जी में भी हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन का पर्व मनाया गया.