पहली बार हिंदुमलकोट बॉर्डर पर मना विलेज फेस्टिवल, 4 राज्यों के 80 कलाकारों ने बिखेरे गांवों के रंग
भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर ने जिला प्रशासन एवं सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर के साथ मिलकर बॉर्डर विलेज फेस्टिवल का आयोजन कराया (BSF on Indo pak Border). भारत पाक सीमा पर स्थित गांव हिंदूमलकोट के बीएसएफ कैंप में गांवों की सादगी और चटख रंगों को देख लोग उत्साहित हुए (Government of India organizes village festival). कार्यक्रम में चार राज्यों के 80 कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों की वाहवाही बटोरी. इस दौरान राजस्थान के कलाकारों ने मांगनिया, गायन और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां दीं जबकि गुजरात के कलाकारों ने राठवा आदिवासी नृत्य पेश किया. हरियाणा के कलाकारों ने घूमर फाग की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा जबकि पंजाब के कलाकारों ने गिद्दा और भांगड़ा की जीवंत प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST