ETV Bharat / entertainment

'द डर्टी पिक्चर' वाली सिल्क स्मिता की बायोपिक का एलान, ये विदेशी एक्ट्रेस करेगी 'क्वीन ऑफ द साउथ' का रोल, देखें फर्स्ट लुक

जिस एक्ट्रेस पर बनी थी विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर, उसकी बायोपिक का एलान, देखें कौन एक्ट्रेस करेगी 'क्वीन ऑफ द साउथ' का रोल.

Silk Smitha Queen Of the South Pan India Biopic
सिल्क स्मिता की बायोपिक का एलान (Teaser Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

हैदराबाद : विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' तो आपने देखी ही होगी. 'द डर्टी पिक्चर' साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर आधारित है. 'द डर्टी पिक्चर' को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया था, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी और इस फिल्म से विद्या बालन का करियर टॉप पर पहुंच गया था. अब दिवंगत साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की आज 2 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' का एलान हुआ है और साथ ही एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी सामने आया है.

कौन करेगा सिल्क का रोल ?

बता दें, एसटीआरआई सिनेमास ने आज 2 दिसंबर को सिल्क स्मिता की बायोपिक का एलान किया है. इसमें भारतीय मूल की आस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस चंद्रिका रवि एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का रोल करने जा रही हैं. बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' के टीजर में चंद्रिका रवि का बतौर सिल्क स्मिता फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं. बता दें, बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' का निर्देशन जयराम शंकरण कर रहे हैं और एसबी विजय अमृतराज बायोपिक के निर्माता हैं.

'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' टीजर

वहीं, मेकर्स ने 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया है, जिसमें सिल्क स्मिता का चंद्रिका रवि के रूप में फर्स्ट लुक दिख रहा है. टीजर की शुरुआत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के केबिन से शुरू होता है, जिसमें वह कुछ अखबार और मैगजीन में देखती हैं कि हर तरफ सिल्क स्मिता छाई हुई हैं. इतना देखने के बाद श्रीमति इंदिरा गांधी पूछती हैं यह सिल्क कौन हैं? इसके बाद सिल्क स्मिता के रोल में चंद्रिका रवि कार से अपने सिजलिंग लुक में निलकती हैं और लोगों की नजरें उनपर टिक जाती हैं.

कब फ्लोर पर आएगी बायोपिक?

वहीं, 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' बायोपिक के लिए दर्शकों के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' अगले साल 2025 के शुरू में फ्लोर पर आएगी.

कौन हैं सिल्क स्मिता ?

सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को एलुरू (आंध्र प्रदेश) में हुआ था और 23 सितंबर 1966 को महज 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. सिल्क ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में पांच भाषाओं में 450 फिल्में की थी. सिल्क का असली नाम विजयालक्ष्मी विदलपति था. वहीं, इनका स्टेज नेम सिल्क स्मिता था.

ये भी पढे़ं :

इन 5 धमाकेदार फिल्मों से होगा साल 2024 का अंत, दिसंबर में रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में

छप गया 2025-26 में आने वाली फिल्मों का कैलेंडर, नोट कर लें डेट, जनवरी से दिसंबर तक 2 साल में रिलीज होंगी ये फिल्में

हैदराबाद : विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' तो आपने देखी ही होगी. 'द डर्टी पिक्चर' साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर आधारित है. 'द डर्टी पिक्चर' को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया था, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी और इस फिल्म से विद्या बालन का करियर टॉप पर पहुंच गया था. अब दिवंगत साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की आज 2 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' का एलान हुआ है और साथ ही एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी सामने आया है.

कौन करेगा सिल्क का रोल ?

बता दें, एसटीआरआई सिनेमास ने आज 2 दिसंबर को सिल्क स्मिता की बायोपिक का एलान किया है. इसमें भारतीय मूल की आस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस चंद्रिका रवि एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का रोल करने जा रही हैं. बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' के टीजर में चंद्रिका रवि का बतौर सिल्क स्मिता फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं. बता दें, बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' का निर्देशन जयराम शंकरण कर रहे हैं और एसबी विजय अमृतराज बायोपिक के निर्माता हैं.

'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' टीजर

वहीं, मेकर्स ने 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया है, जिसमें सिल्क स्मिता का चंद्रिका रवि के रूप में फर्स्ट लुक दिख रहा है. टीजर की शुरुआत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के केबिन से शुरू होता है, जिसमें वह कुछ अखबार और मैगजीन में देखती हैं कि हर तरफ सिल्क स्मिता छाई हुई हैं. इतना देखने के बाद श्रीमति इंदिरा गांधी पूछती हैं यह सिल्क कौन हैं? इसके बाद सिल्क स्मिता के रोल में चंद्रिका रवि कार से अपने सिजलिंग लुक में निलकती हैं और लोगों की नजरें उनपर टिक जाती हैं.

कब फ्लोर पर आएगी बायोपिक?

वहीं, 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' बायोपिक के लिए दर्शकों के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' अगले साल 2025 के शुरू में फ्लोर पर आएगी.

कौन हैं सिल्क स्मिता ?

सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को एलुरू (आंध्र प्रदेश) में हुआ था और 23 सितंबर 1966 को महज 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. सिल्क ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में पांच भाषाओं में 450 फिल्में की थी. सिल्क का असली नाम विजयालक्ष्मी विदलपति था. वहीं, इनका स्टेज नेम सिल्क स्मिता था.

ये भी पढे़ं :

इन 5 धमाकेदार फिल्मों से होगा साल 2024 का अंत, दिसंबर में रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में

छप गया 2025-26 में आने वाली फिल्मों का कैलेंडर, नोट कर लें डेट, जनवरी से दिसंबर तक 2 साल में रिलीज होंगी ये फिल्में

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.