धौलपुर : रविवार देर शाम को सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव हल्लू का पुरा में 35 साल के किसान की खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया और शव उन्हें सौंप दिया है. घटना से मृतक किसान के परिजनों में मातम छा गया है. परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दी है. : अनूप सिंह चौधरी, थाना प्रभारी
जानकारी के मुताबिक हल्लू का पुरा गांव निवासी 35 वर्षीय किसान राजवीर सिंह गुर्जर पुत्र लखपत सिंह गुर्जर खेतों पर काम करने गया था. खेतों पर काम करते समय अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया. इस दौरान आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने तुरंत बिजली घर से शटडाउन कर करंट को बंद कर दिया. साथ ही किसान को सरकारी अस्पताल सरमथुरा ले गए. यहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, सबमर्सिबल स्टार्ट करते समय हुआ हादसा