गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान, देखें VIDEO - ETV bharat Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
बीकानेर. जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी इलाके में बुधवार तड़के एक गत्ता फैक्ट्री में (Fire in Bikaner cardboard factory) आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में रखे पेपर, गत्ते के साथ ही पैकेजिंग और कटिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीन भी जलकर खाक हो (Goods worth lakhs burnt down) गई. स्थानीयों ने पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद फैक्ट्री मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी. इधर, पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन गत्ता होने की वजह से अब भी फैक्ट्री में आग सुलगने की बात (fire in Bikaner) कही जा रही है. हालांकि, अधिक पानी गिरने से अब कोई खतरा नहीं है. गंगाशहर थाना अधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है, लेकिन फैक्ट्री में रखे माल और मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST