कोटा : शहर के महावीर नगर थाना इलाके के परिजात कॉलोनी में एक 16 वर्षीय छात्र की अचानक तबियत खराब होने के बाद मौत होने का मामला सामने आया है. छात्र भीलवाड़ा से अपने परिवार के साथ कोटा पढ़ने के लिए आया था. कोटा में उसका भाई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी कर रहा है. ऐसे में उसकी मां भी उनके साथ ही रहती थी. घटना गुरुवार रात को हुई है.
दरअसल, अचानक पढ़ाई करते समय 16 वर्षीय छात्र की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. छात्र के शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया, लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले लिया. उसका शुक्रवार को भीलवाड़ा में अंतिम संस्कार भी किया गया है.
इसे भी पढे़ं. कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के छात्र की लाखेरी में ट्रेन से गिरकर मौत
10वीं की पढ़ाई कर रहा था छात्र : महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि राजेश चौधरी बच्चों की पढ़ाई के लिए भीलवाड़ा से कोटा आकर रह रहे था. उनका छोटा बेटा 10वीं की पढ़ाई कर रहा था और बड़ा बेटा जेईई की तैयारी कर रहा है. गुरुवार रात को वो अपने भाई के साथ पढ़ रहा था. इसी दौरान अचानक से वो बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां वो मृत घोषित किया गया. इस घटना की सूचना अस्पताल से मिली थी. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर छात्र के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके पिता राजेश चौधरी गुरुवार रात को ही आ गए थे और शुक्रवार सुबह जल्दी शव को बिना पोस्टमार्टम के ले गए. इस मामले में प्रारंभिक तौर पर हार्ट फेल होने का ही कारण बताया जा रहा है. सीआई कविया का कहना है कि परिजनों ने बताया है कि घटना के समय लड़का अपने मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था. अचानक से वह जोर-जोर से सांस लेने लगा और इसके बाद एक तेज चीख निकली और उसका दम टूट गया था. उसे अस्पताल में भी सीपीआर दिया गया, लेकिन छात्र को रिवाइव नहीं किया जा सका.