Fire in Car : देखते ही देखते आग का गोला बनी कार, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा. जिले के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल के नजदीक खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के समय कार के अंदर और उसके आसपास कोई मौजूद नहीं था, ऐसे में जनहानि नहीं हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कोटा नगर निगम दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. कार में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दो दमकल को मौके पर भेजा गया था. करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. कार मालिक विष्णु जांगिड़ ने बताया कि कार रात भर से खड़ी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.